-
Advertisement
#Pulamawa : मुठभेड़ के दौरान परिजनों ने की अपील तो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण
जम्मू । जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा में दो आतंकवादियों ने मुठभेड़ (Encounter) के दौरान सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण (Terrorist Surrender) किया है। इसे सुरक्षाबलों (Security forces) के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि या तो मुठभेड़ के दौरान आतंकी (Terrorist) मार दिए जाते हैं या आतंकी भागने में सफल रहते हैं। ऐसे में बहुत ही कम मौकों पर होता कि आतंकवादी मुठभेड़ के दौरान समर्पण कर दें। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने अपने अपिजनों की मौजूदगी में सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण (Surrender) किया।
यह भी पढ़ें: Anantnag में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकी हमला, चार जवान घायल
जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला के लेलहर गांव में सुरक्षा बलों को आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद आतंकियों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान एक घर में पनाह लिए हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी को गोली लग गई।
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा। इसके अलावा सुरक्षाबलों की ओर से आतंकवादियों के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया। मौके पर परिजन पहुंचे और उन्होंने भी वापस घर लौटने की गुजारिश की। समर्पण के लिए की गई कई कोशिशों के बाद आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादियों के पास से दो एके -47 राइफलें भी बरामद हुई हैं। इसके अलावा घायल आतंकवादी को उपचार के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है।