-
Advertisement
हिमाचल की सबसे Young बीडीसी चेयरपर्सन है ये महिला, Birthday से पहले मिला तोहफा
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र (Drang Constituency)के तहत आने वाले नागधार वार्ड से बतौर बीडीसी चुनकर आई 21 वर्षीय चंद्रकांता (Chandrakanta) बीडीसी की चेयरपर्सन बन गई है। 5 फरवरी को चंद्रकांता 22 वर्ष की आयु को पूरा कर लेगी लेकिन जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले उसे ऐसा तोहफा मिला है जिससे उसके जन्मदिन (Birthday) की खुशियों में चार चांद लगने वाले हैं। भावस गांव की चंद्रकांता की जन्मतिथि 5 फरवरी 1999 है। माना जा रहा है कि जिला में अभी तक इतनी कम आयु का कोई भी व्यक्ति बीडीसी का चेयरमैन (BDC Chairman) नहीं बना है।
यह भी पढ़ें: Himachal: चुनाव जीतने के आठ दिन बाद पहुंचे घर, Congress ने लगाया अगवा करने का आरोप
आज सदर विकास खंड की नई बीडीसी चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में संपन्न हुआ। यहां इस बार चेयरमैन के लिए महिला सीट आरक्षित थी। बीजेपी (BJP) ने चंद्रकांता को चेयरपर्सन के लिए पहले ही चुन लिया था जबकि वाइस चेयरमैन के लिए भुवनेश्वर का नाम तय था। औपचारिकताओं के बाद दोनों को चेयरमैन और वाइस चेयरमैन चुन लिया गया। एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने दोनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं, बीजेपी नेताओं ने हार पहनाकर और मिठाई खिलाकर चेयरपर्सन और वाइस चेयरमैन का स्वागत किया। इस मौके पर द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर और अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहे।