-
Advertisement
पिता ने ऐसा लगाया जुगाड़, 5 सेकंड में बना दी बेटी की चोटी, देखिए Video
बच्चों की देखभाल अक्सर मां ही करती है, लेकिन जब ये जिम्मेदारी पिता के कंधों पर आती है तो वो कुछ अलग ही तरह की केयर करते हैं। आदमी बाहर के काम में तो परफेक्ट होते हैं लेकिन घर के छोटे-छोटे काम में महिलाओं से मात खा जाते हैं तब वो जुगाड़ लगाना शुरू कर देते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने पिता और बच्चों के कई फनी वीडियो देखे होंगे। जहां पिता अजीबोगरीब तरह से उनके साथ मस्ती करते हैं। कई वीडियो (Video) में तो यह भी चेतावनी दी जाती है कि पत्नी को पिता के भरोसे बच्चों को घर पर अकेला नहीं छोड़ना चाहिए वो कुछ भी कर सकते हैं। इन दिनों बाप-बेटी का ऐसी ही वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: अंगुलियां चटकाने पर क्यों आती है आवाज, क्या आपने कभी सोचा – पढ़ें व देखें Video रपट
#MenWillBeMen 😂😂.
Dad + Daughter = Coolest Besties ever.😎
VC – Social Media. pic.twitter.com/r1YX86SWHu
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 11, 2021
एक पिता ने बेटी की चोटी बनाने के लिए गजब का जुगाड़ किया। उन्होंने वैक्यूम क्लीनर से बेटी की चोटी बनाई, वो भी 5 सेकंड (5 Second) में। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है, जिसको आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची आईने के सामने खड़ी है। उसके बाल बिखरे हुए हैं। वो अपने पिता से चोटी बनाने को कहती है।
Dad 👨 + Daughter 🙎♀️= Millions Dollar 💰 Happiness ☺️ pic.twitter.com/fsWO63pRum
— Prakash Sinha (@PrakashSinha91) February 11, 2021
पिता पीछे से वैक्यूम क्लीनर लाता है और बालों के नीचे रखकर चालू कर देता है। बच्ची के पूरे बाल वैक्यूम क्लीन के अंदर जाते हैं और वो बैंड से बांध देता है। इस तरह पिता ने 5 सेकंड में ही बच्ची की चोटी बना दी। आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेन विल बी मेन, पिता+बेटी- कूलेस्ट बेस्टीज एवर।’ लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और इस काफी प्यारे कमेंट आ रहे हैं।