-
Advertisement
धर्मपुर स्कूल के पास कूड़े में मिले जिप वार्ड के स्टॉम्प लगे बैलेट पेपर, मच गया बवाल
सोलन। जिला सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर ( Govt Senior Secondary School Dharampur) के पास कूड़े में स्टॉम्प लगे बैलेट पेपर ( Stamped ballot paper)मिलने का मामला सामने आया है। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने स्टॉम्प लगे बैलेट पेपर को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। हैरानी की बात तो यह है कि कूड़े में जो स्टॉम्प लगे बैलेट पेपर मिले हैं वो जिला परिषद वार्ड के हैं। इसी के साथ ही यहां पर सील हुए लिफाफे भी बरामद किए गए हैं ।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर की शुक्कर खड्ड में अवैध खननः पानी का जलस्तर गिरा, पुल की नींव भी खतरे में
जानकारी के अनुसार यह बैलेट पेपर जिला परिषद के दाडवा वार्ड ( Dadwa Ward of Zila Parishad))के बताए जा रहे है। इसमें दाडवा वार्ड से जिला परिषद के चुनाव उम्मीदवार राजकुमार के स्टॉम्प लगे 25मतपत्र मिले हैं। इस बात की सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रमेश चौहान सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद पहुच गए है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रमेश चौहान ने कहा कि 25 बंडल का बैलेट पेपर व सील बंद लिफाफा कूड़े में फैंके हुआ मिला है। तुरंत पुलिस व प्रशासन की टीम को बुलाकर बैलेट पेपर को पुलिस के हवाले किया गया है। रमेश चौहान ने मौके पर से ही डीसी सोलन के सी चमन को इस संबंध में फोन पर शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने इस मामले में गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह बैलेट पेपर यहां पर कैसे पहुंचे और यह पूरा क्या मामला है। इसका खुलासा करने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group