-
Advertisement
शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का प्रदर्शन
शिमला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ( Anganwadi workers and assistants)ने अपनी मांगों को लेकर सभी जिला मुख्यालयों के बाहर धरना-प्रदर्शन ( Protest) किया। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने डीसी ऑफिस( DC office) के बाहर प्रदर्शन किया गया व डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यूनियन की प्रदेश महामंत्री सीतल करोल ने कहा कि निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी सरकार प्री नर्सरी कक्षाएं शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी पिछले कई वर्षों से कार्य करती आ रही है, ऐसे में सरकार को आंगनबाड़ी केंद्रों में ही प्री नर्सरी कक्षाएं शुरु करवानी चाहिए और उन्हें अध्यापकों के रूप में तैनात किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें :- शिमला में मांगों को लेकर डीसी ऑफिस के बाहर सीटू का प्रदर्शन
इस दौरान
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओर सहायिकाओं की ओर से अपनी मांगों को लेकर आज पूरे देश में धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए और जब तक ऐसा नहीं किया जाता है तब तक उन्हें 18,500 रुपए वेतन दिया जाए।