-
Advertisement
केंद्रीय कर्मचारियों का Work From Home खत्म,अब सभी कार्यदिवस पर आना होगा Office
नई दिल्ली। कोविड-19 (Covid-19) के दौरान कार्मिक मंत्रालय (Ministry of Personnel) ने कर्मचारियों को बहुत सारी छूट दी थी, जोकि अब धीरे-धीरे कर खत्म होती जा रही हैं। इसी दिशा में कार्मिक मंत्रालय ने एक नया आदेश जारी कर कहा है कि अब सभी कार्य दिवस (All Working Days) पर कर्मचारियों (Employees) को कार्यालय में उपस्थित होना ही पडेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से अमल में लाए जा रहे हैं। इन आदेशों में कहा गया है कि केंद्र सरकार के सभी विभागों के सभी स्तर के सरकारी कर्मचारियों को सभी कार्य दिवसों में कार्यालय में उपस्थित होना है और किसी भी श्रेणी के कर्मचारी को कोई छूट नहीं होगी। हालांकि,अगले आदेश तक बायोमेट्रिक उपस्थिति निलंबित रखी जाएगी। लेकिन जो अधिकारी और कर्मचारी जो कोरोना संक्रमित क्षेत्रों (Corona Infected Areas) में रहते हैं, वे घर से काम करेंगे और हर समय टेलीफोन और संचार के इलेक्ट्रॉनिक साधनों के माध्यम से जुड़े रहेंगे।
ये भी पढ़ेः Holi से पहले Employees को मिल सकता है बड़ा तोहफा, Budget के बाद से बढ़ी है बेसब्री
आदेश में ये भी कहा गया है कि जब तक संभव हो सभी बैठक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही की जाएं और आंगतुकों के साथ व्यक्तिगत बैठकों से जब तक कि सार्वजनिक हित में पूरी तरह से आवश्यक ना हो, तब तक बचा जाए। इसी तरह,विभागीय कैंटीन खोलने पर लगी रोक हटा ली गई है। कोरोना महामारी के चलते केंद्रीय कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी गई थी। बीते वर्ष मई माह में उप सचिव स्तर के नीचे के 50 फीसदी कर्मचारियों को ही कार्यालय में बुलाने के आदेश जारी हुए थे। मसलन इस अवधि में आधे ही कर्मचारियों को कार्यालय में बुलाया जाता था,आधे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करना होता था। अब नए आदेश के मुताबिक सभी कर्मचारियों को हर कार्य दिवस में कार्यालय आना ही होगा। बस उन्हें छूट दी गई है जो कोरोना संक्रमित क्षेत्र में रह रहे हैं। उनके लिए अगले आदेश बाद में जारी होंगे।