-
Advertisement
पंजाब नगर निकाय चुनाव नतीजे : Congress खेमे में खुशी, अकाली-BJP-AAP को झटका
बठिंडा। कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के विरोध के दौरान पंजाब नगर निकाय चुनाव में (Punjab Municipal Election) बीजेपी और अकाली दल को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि नगर निकाय चुनाव में अकाली दूसरे नंबर की पार्टी रही है, लेकिन कृषि कानूनों के मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली अकाली नेता हरसिमरत कौर (Harsimrat Kaur) भी अपना गढ़ नहीं बचा सकी हैं। आपको बता दें कि हरसिमरत कौर ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर केंद्र में मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन बठिंडा निगम चुनाव (Bathinda Corporation Election) में 50 सीटों में से अकाली दल केवल सात सीट ही जीत सका है।
ये भी पढ़ेः #Punjab नगर निकाय चुनाव : कांग्रेस बड़ी जीत की ओर, सनी देओल के क्षेत्र में सभी सीटों पर हारी BJP
After the thumping victory in the MC Elections, people of Punjab have once again shown @capt_amarinder Singh is the only option to continue on the path of development. #CaptainFor2022 pic.twitter.com/sOm5j32zmz
— Punjab Congress (@INCPunjab) February 17, 2021
इसके अलावा पूरे राज्य की बात करें तो बहुत सी जगह तो बीजेपी (BJP) का खाता भी नहीं खुला है, जबकि कई जगह बीजेपी के उम्मीदवार इक्का-दुक्का सीट जीतने में ही कामयाब हुए हैं। किसान आंदोलनों का बहुत बड़ा प्रभाव इनमें देखने को मिला था। कृषि कानूनों के खिलाफ सबसे पहले पंजाब में ही किसानों (Punjab Farmers) ने आवाज उठाई थी। ऐसे में सभी की पंजाब नगर निकाय चुनावों पर नजर थी। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी कृषि कानूनों के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही थी, लेकिन इसका कोई भी फायदा आम आदमी पार्टी को पंजाब नगर निकाय चुनावों में देखने को नहीं मिला, लेकिन निकाय चुनाव के नतीजों में आप जरूर तीसरे नंबर पर रही। इसके अलावा अकाली दल दूसरे नंबर का रहने में कामयाब रहे, जबकि अभी तक की मतगणना में बीजेपी चौथे नंबर पर खिसक गई है।
बठिंडा निगम चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें कांग्रेस को 43 सीटें पर जीत मिली है तो वहीं अकाली दल मात्र सात सीटें ही जीत पाया है। इसके अलावा बठिंडा निगम चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी का तो खाता ही नहीं खुला है। जानकारी के अनुसार बठिंडा निगम चुनाव में इस बार कांग्रेस को बढ़त हासिल हुई। इस वजह से निगम में 53 वर्ष बाद कांग्रेस का मेयर बनेगा। मेयर की दौड़ में वार्ड नंबर 48 से जीत हासिल करने वाले कांग्रेस नेता जगरूप सिंह गिल का नाम आगे चल रहा है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी तक मेयर के नाम की कोई भी घोषणा नहीं हुई है।