-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2019/04/hp-board-1.jpg)
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड में चालक के पद को Driving Test की तिथि तय
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) में भरे जाने वाले चालक के एक पद के लिए ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) की तिथि घोषित कर दी गई है। ड्राइविंग टेस्ट 24 और 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों की सूची व एडमिट कार्ड (Admit Card) बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर अपलोड कर दी गई है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड कार्यालय में चालक के एक पद को दैनिक वेतन भोगी आधार पर अनारक्षित वर्ग में भरने की प्रक्रिया में इच्छुक अभ्यर्थी से ऑनलाइन (Online) आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए थे उनका ड्राइविंग टेस्ट 24 और 25 फरवरी को सुबह 9 बजे से कुनाल पत्थरी माता मंदिर परिसर धर्मशाला में आयोजित करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: एचआरटीसी चालक भर्ती फाइनल ड्राइविंग टेस्ट का रिजल्ट आउट
पात्र अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए निर्धारित शुल्क 400 अथवा 800 रुपये जमा करवाएंगे। अपने साथ समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं द्वारा सत्यापित छाया प्रतियां व दो पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाना सुनिश्चित करें। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…