- Advertisement -
शिमला। एचआरटीसी चालक भर्ती (HRTC Driver Recruitment) के फाइनल ड्राइविंग टेस्ट (Final Driving Test) का रिजल्ट (Result) घोषित कर दिया गया है। इसमें 359 सफल हुए हैं। बता दें कि दो जनवरी 2020 को एचआरटीसी चालकों के 400 पद विज्ञापित किए गए थे।
यह पद मेरिट के आधार पर केटेगिरी वाइज भरे जाने थे। इस पदों के लिए एक जनवरी 2021 से 29 जनवरी 2021 तक फाइनल ड्राइविंग टेस्ट एचआरटीसी की डिवीजनल वर्कशॉप तारादेवी में आयोजित किया गया था। आज इनका रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 359 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
- Advertisement -