-
Advertisement
Himachal Jobs : ऑपरेटर के भरे जाएंगे 300 पद, इस दिन होंगे कैंपस इंटरव्यू- करें तैयारी
सोलन। हिमाचल में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह खबर काम की है। देश की मल्टीनेशनल कंपनी 300 पदों पर भर्ती (Recruitment) करने जा रही है। इसके लिए कंपनी 2 मार्च को कैंपस इंटरव्यू (Campus interviews) लेगी। यह जानकारी शुक्रवार को जिला रोजगार अधिकारी द्वारा दी गई है। जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने बताया कि मैसर्ज वर्धमान टैक्सटाइल्स लिमिटिड बद्दी जिला सोलन (Solan) द्वारा ऑपरेटर के 300 पदों के लिए 02 मार्च, 2021 को कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Kangra: मल्टीनेशनल कंपनियों में 420 पदों पर भर्ती, 11 से 17 हजार मिलेगा वेतन
इन कैंपस इंटरव्यू में आठवीं से 12वीं कक्षा उतीर्ण उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 18 से 30 वर्ष वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार इन साक्षात्कार (interview) में भाग ले सकते हैं। संदीप ठाकुर ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित उप रोजगार कार्यालय कसौली, जिला सोलन में कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01792-227242 तथा मोबाइल नंबर 86269-76454 एवं 94188-18977 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page