-
Advertisement
बजट सत्रः PWD में करुणामूलक आधार पर नौकरी को लेकर क्या बोली सरकार- जाने
शिमला। हिमाचल पीडब्ल्यूडी (PWD) में 31 जनवरी 2021 तक करुणामूलक आधार (Compassionate Basis) पर रोजगार के लिए कुल 1,006 आवेदन प्राप्त हुए हैं। गत तीन वर्ष में 265 आवेदकों को 31 जनवरी तक करुणामूलक आधार पर रोजगार प्रदान कर दिया गया है। वहीं, शेष 741 आवेदन अभी लंबित हैं। यह जानकारी सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) के बजट सत्र (Budget Session) के दौरान सदन में भटियात के विधायक बिक्रम सिंह जरयाल के लिखित प्रश्न के जवाब में दी है। सदन में जानकारी दी गई कि 265 आवेदकों को 31 जनवरी तक इस विभाग द्वारा करुणामूलक आधार पर चपरासी व बेलदारों के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। जबकि जिन आवेदकों ने लिपिक के पद पर आवेदन किया है, उन्हें करुणामूलक आधार पर रोजगार प्रदान नहीं किया जा सका, क्योंकि करुणामूलक आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाने संबंधी नीति के अंतर्गत निश्चित सीधी भर्ती की पांच प्रतिशत रिक्तियां का कोटा पहले ही समाप्त हो चुका है।
यह भी पढ़ें: Himachal विस के बाहर धरने पर बैठे मुकेश अग्निहोत्री ने कही यह बड़ी बात
लंबित आवेदनों पर नीति के अनुसार जैसे भविष्य में रिक्तियां उपलब्ध होंगी विचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 236 आवेदकों के नाम लिपिक पद पर और 72 आवेदन चपरासी के पद पर छंटनी कमेटी द्वारा नियुक्ति के लिए संस्तुति की है, जोकि विभाग में इस मद में रिक्त पद ना होने के कारण लंबित है। इसी प्रकार विभाग में चपरासी के मद में भी पांच प्रतिशत के अंतर्गत निश्चित कोटा पूर्ण हो चुका है, जिस कारण 72 योग्य आवेदकों में से केवल 8 आवेदकों को लोक निर्माण में तथा 9 आवेदकों को अन्य विभाग में करुणामूलक आधार पर नियुक्ति वरिष्ठता के आधार पर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group