-
Advertisement
Himachal के बॉक्सर आशीष ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, देश के लिए पक्का किया पदक
मंडी। स्पेन में चल रही 35वीं बोक्साम अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता (35th Boksam International Boxing Competition) में हिमाचल (Himachal) के बॉक्सर आशीष चौधरी ने देश के लिए एक पदक पक्का कर लिया है। मंडी के सुंदरनगर के टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर बॉक्सर आशीष चौधरी (Boxer Ashish Chaudhary) ने देर रात हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इटली के मुक्केबाज को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है। एकतरफा मुकाबले में आशीष ने 75 किलोग्राम वर्ग में 4-1 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल (Semi-finals) में उनका मुकाबला रोमानिया के मुक्केबाज से होगा। आशीष के इस प्रदर्शन से प्रतियोगिता में उनके स्वर्ण पदक जीतने की संभावना भी प्रबल मानी जा रही है। आशीष की इस जीत से मंडी के सुंदरनगर स्थित घर के अतिरिक्त दोस्तों में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें: Mandi: जूडो प्रतियोगिता संपन्न, किसने जीते मेडल-जानने को पढ़ें खबर
स्पेन में आयोजित हो रही 35वीं बोक्सान अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न भार वर्गों में 10 मेडल पक्के हो चुके हैं। जबकि प्रतियोगिता में आशीष चौधरी के अतिरिक्त हुसैम, मुनीष कौशिक, विकास यादव,सुमीत संगवान और सतीश कुमार अपना स्थान बना चुके हैं। आशीष के चाहने वालों का कहना है कि इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आशीष टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) से भी देश के लिए मेडल अवश्य जीतकर लाएंगे। आशीष के दमदार प्रदर्शन के चलते प्रशंसक उनसे स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रहे हैं। बॉक्सिंग कोच व जिला खेल अधिकारी मंडी नरेश वर्मा ने कहा कि आशीष अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाते आए हैं। खेल के प्रति उनकी भावना उन्हें ओलंपिक मेडल (Olympic Medal) लाने के लिए प्रेरित करेगी