-
Advertisement
शिलाई में घोड़ा लेकर घर जा रहा व्यक्ति ढांक से गिरा, गई जान
शिलाई। उपमंडल की ग्राम पंचायत बांदली के बागना गांव के 58 वर्षीय व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गुलाब सिंह पुत्र देवी राम खनाना डोगरी से घोड़ा लेकर घर जा रहा था कि रास्ते में अचानक फिसल गया और गहरी खाई (Ditch) में जा गिरा। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों को जब घटना की सूचना मिली तो उन्होंने उसके परिजनों को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: रेणुकाजी में 33 वर्षीय युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, गई जान
घायल अवस्था में परिजनों ने गुलाब सिंह को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत (Death) हो गई। शिलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। उधर, शिलाई प्रशासन की ओर से एसडीएम हर्ष अमरेन्द्र नेगी ने मरने वाले शख्स के परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group