-
Advertisement
एक ऐसी मुठभेड़, हाथी भिड़ गया बाइक सवार से-फिर जो हुआ रूह कांप जाएगी
संडे के दिन एक ऐसी मुठभेड़ हुई है, जिसमें बाइक सवार का कोई अता-पता नहीं है। मामला उत्तराखंड (Uttarakhand) के रामनगर से पाटकोट के बीच का है। बताया जा रहा है कि एक हाथी (Elephant) बाइक सवार से भिड़ गया,अभी तक मामला पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। लेकिन रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के तहत सड़क किनारे मिली क्षतिग्रस्त बाइक को देखकर इस बात का अंदाज लगाया जा रहा है कि हाथी ने बाइक सवार पर जोरदार तरीके से हमला (Attacked) बोला होगा।
यह भी पढ़ें: जेएंडके के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर, ऑपरेशन जारी
इस बात का पता चलते ही वन विभाग के कर्मचारी बाइक सवार (Bike Rider)को ढूंढने के लिए निकले हुए हैं। इस वाक्या से पूरे क्षेत्र के लोग भी डर रहे हैं। क्योंकि,इस मोटरमार्ग पर इस तरह का हमला होने से आने-जाने वालों को आगे भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।