-
Advertisement
Himachal Jobs : ITI शाहपुर में कल 500 पदों पर होगी भर्ती, कैंपस साक्षात्कार से होगा चयन
शाहपुर। आईटीआई शाहपुर (ITI Shahpur) में कल कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 500 युवाओं को नौकरी मिलेगी। 15 मार्च को प्रेरणा ग्रुप, गुड़गांव चार विभिन्न कंपनियों (Companies) के लिए 500 पदों को भरने के लिए युवाओं का चयन करेगी। यह जानकारी आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. तरुण कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि इस दिन उक्त ग्रुप के अधिकारी वपी गुजरात, हिम टेक्नो फोर्ज बद्दी, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल लिमिटेड नालागढ़ और हिमपैक बद्दी के लिए अप्रैंटशिप आधार पर वांछित योग्यता पूरी करने वाले युवाओं का चयन करेंगे। उन्होंने बताया कि वपी गुजरात कंपनी 200 पदों पर अप्रैंटशिप आधार पर थ्री इयर्स डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 18 से 25 वर्ष की आयु के युवाओं का चयन करेगी। इसके लिए 2018, 2019 व 2020 के पासआउट हुए युवा भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं को 1.69 लाख रुपये प्रति वर्ष वेतन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Himachal : युवाओं के पास रोजगार का मौका, शाहपुर में इस दिन नामी कंपनी लेगी कैंपस इंटरव्यू
इसी तरह से हिम टेक्नोफोर्ज बद्दी 100 पदों पर अप्रैंटशिप के आधार पर आईटीआई से किसी भी ट्रेड में कोर्स पास युवाओं को नौकरी देगी। इंटरव्यू में 2018, 2019 व 2020 में पास आउट और 2021 में अपने अंतिम एग्जाम में अपीयर होने वाले युवा भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं को कंपनी 9500 रुपये प्रतिमाह वजीफा देगी। इसी तरह ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल लिमिटेड, नालागढ़ भी अप्रैंटशिप आधार पर 100 पद भरेगी। आईटीआई में किसी भी ट्रेड में कोर्स पास युवा भाग ले सकते हैं। युवाओं को 8300 रुपये प्रतिमाह व 1000 रुपये अटेंडेंस अलाउंस मिलेगा। इसके अलावा हिमपैक, बद्दी अप्रैंटशिप आधार पर दसवीं व जमा दो पास 18 से 25 वर्ष के युवाओं के 100 पद भरेगी, जिन्हें प्रतिमाह 8250 रुपये वजीफा दिया जाएगा। आईटीआई ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि जो भी अभ्यर्थी इस दिन कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) में भाग लेना चाहते हैं वे अपने साथ दसवीं, जमा दो, आईटीआई और डिप्लोमा संबंधित समस्त प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाणपत्र अपने साथ जरूर लाएं।