-
Advertisement
फटी जींस वाले बयान पर बोले तीरथ सिंह रावत – किसी को बुरा लगा तो क्षमा चाहता हूं
देहरादून। उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत सत्ता संभालते ही चर्चा में हैं। तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने महिलाओं की फटी जींस को लेकर जो बयान दिया था उसके बाद से उनकी काफी किरकिरी हो रही है। तीरथ सिंह रावत के इस बयान के वजह से उन्हें काफी निंदा का सामना करना पड़ा रहा है। ट्विटर पर चल रहे ट्रेंड रिप्ड जीन्स (Ripped jeans) में स्वाति मालीवाल से लेकर प्रियंका गांधी तक ने हिस्सा लिया और रावत के बयान की खूब निंदा की। तीरथ सिंह रावत ने अपने इस बयान (Statement) पर अब माफी मांगी है।
यह भी पढ़ें: कंगना ने किया तीरथ सिंह रावत का बचाव, बोलीं-इतनी कटी-फटी जीन पहनो की भिखारी ना लगें
Message to society: #rippedjeans or otherwise, leave us & our choices alone! 🤎 @tsrawatbjp pic.twitter.com/yUf5nu1WCs
— Karishma Mehta (@Karishma_Mehta5) March 18, 2021
एक इंटरव्यू के दौरान तीरथ सिंह रावत ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि मैं एक सामान्य ग्रामीण परिवार से आया हूं। जब हम स्कूल जाया करते थे। जब कभी हमारी पैंट फट जाया करती थी तो अनुशासन और गुरु जी के डर से हम उस पर टैग लगा दिया करते थे। यानी कि जो फटा हुआ हिस्सा होता था उसको ढक लेते थे, जिससे गुरुजी डांटे नहीं। अब बच्चा 4000 या 2000 की जींस लेता है, वो पहले देखता है कि जींस फटी है कि नहीं। अगर फटी नहीं है तो वह घर जाकर उस पर कैंची चला देता है। तो क्या बुरा कहा मैंने?
यह भी पढ़ें: फटी हुई जींस पहनने वाली महिलाएं क्या संस्कृति फैलाती होंगी : सीएम तीरथ सिंह रावत
Oh my God!!! Their knees are showing 😱😱😱 #RippedJeansTwitter pic.twitter.com/wWqDuccZkq
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 18, 2021
रावत का कहना है कि संस्कार और अनुशासन, परिवार में होगा तो वह कभी असफल नहीं होंगे। सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि बच्चे को इस रूप में भी ढालना चाहिए, तो इसमें मैंने बुरा क्या कहा? मेरी भी बेटी है और यह नियम उस पर भी लागू होगा। मैं सिर्फ दूसरों की बात नहीं कर रहा हूं। मैं तो यही कह रहा हूं कि वातावरण और संस्कार कैसे होने चाहिए। जहां मैंने यह बात कही थी वह कार्यक्रम भी ऐसा ही था और विषय भी ऐसा ही था। सीएम ने कहा कि मुझे जींस से नहीं, फटी जींस से ऐतराज है। जींस तो मैं खुद भी पहना करता था, लेकिन अब किसी को ऐसे ही पहनना है तो मैं क्या कर सकता हूं? किसी को मेरे कहने से बुरा लगा तो मै क्षमा चाहता हूं।