-
Advertisement
हिमाचल में छात्रों के लिए 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, शिक्षक -गैर शिक्षक आएंगे स्कूल
शिमला। हिमाचल प्रदेश कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थान (Educational Institutions) 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे लेकिन शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग ( Teaching/non-Teaching Staff) को 5 अप्रैल के बाद स्कूल आना होगा। हालांकि 4 अप्रैल तक शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग की छुट्टियां है लेकिन पांच से इन्हें स्कूल आना होगा। सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अलावा नर्सिंग , मेडिकल कॉलेज व डेंटल कॉलेज ( nursing/ medical/ dental colleges) खुले रहेंगे। साथ ही कोचिंग सेंटर भी मानकों का पालन करते हुए खुले रखने का निर्णय लिया गया है। जिन संस्थानों में हॉस्टल चल रहे हैं वो भी बंद नहीं होंगे। जो संस्थान खुले रहेंगे उनको सरकार की कोविड-19 एसओपी( Covid-19 SOP) का पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर अभी रोक नहीं
अधिसूचना के अनुसार इस दौरान जिन छात्रों का आने वाले समय में परीक्षाएं है और अगर उनको पढ़ाई से संबंधित प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए स्कूल आना है तो वो अभिभावकों की सहमति से स्कूल आ सकते हैं। जिन शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहां पर परीक्षा केंद्रों को इस्तेमाल करने से पहले ठीक से साफ किया जाना जरूरी है। इन स्कूलों / शैक्षणिक संस्थानों के इसके लिए एक अनुपालन अधिकारी नियुक्त करना होगा। शिक्षा विभाग ने जो प्रस्ताव तैार किया है उसके अनुसार 13 अप्रैल से बोर्ड की परीक्षाएं शुरु हो रही है। इससे पूर्व छात्रों के प्रैक्टिकल भी होने है। ऐसे में शिक्षकों का स्कूल में उपस्थित होना जरूरी है। इसके अलावा नगर निगम के चुनावों में भी शिक्षकों व गैर शिक्षक वर्ग की ड्यूटी लगाई गई है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि 4 अप्रैल के बाद स्कूलों में शिक्षकों व गैर शिक्षकों को बुलाया गया है।