-
Advertisement
कोरोना पर चल रही थी जूम मीटिंग,ऑन कैमरा न्यूड दिखी नेता की पत्नी,पढ़े डिटेल
कोरोना महामारी को लेकर चल रही जूम मीटिंग (Zoom Meeting)के दौरान एक नेता की पत्नी के न्यूड ( (Wife Seen Nude)यानी बिना कपडों के दिखने पर मौजूद सभी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक दरअसल दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में नेशनल हाउस ऑफ ट्रेडिशनल लीडर्स (National House of Traditional Leaders) के सदस्य Xolile Ndevu करोना की वजह से हो रही मौतों पर चर्चा के लिए बीती 30 मार्च को जूम ऐप पर मीटिंग कर रहे थे,इसमें उनके साथ 23 अन्य नेता भी शामिल थे। इसी दौरान उनकी पत्नी उनके पीछे बिना कपड़ों के खड़ी हो गई,और ये सब कैमरे में कैद हो गया।
यह भी पढ़ें: फिलीपींस के राष्ट्रपति की गंदी हरकत Video में हुई कैद, महिला हेल्पर से जो कुछ किया
जूम मीटिंग के दौरान इस तरह अचानक Xolile Ndevu की पत्नी को न्यूड देखकर मीटिंग में मौजूद सदस्य झेप गए और शर्मिंदा हो गए। इसके तुरंत बाद कमेटी की चेयरपर्सन (Faith Muthambi) फेत मुथांबी ने उन्हें टोका और मीटिंग को पॉज कर दिया। उन्होंने इशारा करते हुए Xolile Ndevu से कहा कि आपके पीछे मौजूद महिला ने सही कपड़े नहीं पहने हैं, हम सब कुछ ऑनलाइन देख रहे हैं, प्लीज उन्हें बताओ कि आप एक मीटिंग में हो। ये सब चीजें हमें डिस्टर्ब कर रही हैं। इसके तुरंत बाद Xolile Ndevu अपने हाथों से चेहरे को ढक लेते हैं और शर्मींदा हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सॉरी मेंरा ध्यान कैमरे पर था ना कि पीछे। उन्होंने कहा कि ये मीटिंग रात दस बजे तक खत्म हो जानी चाहिए थी, क्योंकि ये सात बजे से चल रही थी, पर ये उसके बाद भी चलती रही। उसी दौरान मेरी पत्नी बाथरूम में चली गई। वह शायद इस बात से अनजान थी कि मीटिंग अभी भी चल रही है,और ऐप का कैमरा ऑन है।