-
Advertisement
Himachal: बुजुर्ग के बैग से दिन-दिहाड़े उड़ाए 2 लाख 85 हजार रुपये
ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल (Himachal) के जिला कांगड़ा (Kangra) स्थित व्यापारिक कस्बा जसूर में दिन-दिहाड़े एक बुजुर्ग के थैले से 2 लाख 85 हजार रुपये की राशि पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना आज सुबह करीब 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बता दें कि 78 वर्षीय बुजुर्ग हरबंस लाल निवासी भटोली पंचायत धनेटी गारलां तहसील नूरपुर ने जसूर में बैंक (Bank) से 2 लाख 85 हजार रुपये की राशि निकाली। यह राशि उन्होंने सामान वाले बैग में डाल दी।
इसके बाद उक्त बुजुर्ग जसूर (Jassur) स्थित रेलवे स्टेशन वाली मार्केट (Railway Station Market) में कपड़े की दुकान पर कुछ खरीदने के लिए गया। उसने अपने थैले को दुकान के बाहर लगे बैंच पर रख दिया। इसी बीच एक युवक जिसने मुंह पर मास्क (Mask) और आंखों पर चश्मा लगाया हुआ था वहां पर आया। उसने बड़े ही शातिर अंदाज में ब्लेडनुमा चीज से थैले को काटा और थैले में रखे पैसों को चुराने में कामयाब हो गया। यह सारी घटना उक्त दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हुई है। मामले की सूचना पुलिस (Police) को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर जसवंत सिंह और हेड कांस्टेबल दलजीत द्वारा सारे तथ्य खंगाले जा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group