-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/04/una-1-5.jpg)
Himachal : ऊना में 180 पेटी अवैध शराब सहित दो धरे, कुल्लू में जलाया चरस और गांजा
ऊना/कुल्लू। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के अंब पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक पिकअप ट्राले में लोड करके ले जाई जा रही देसी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने ट्राले से 180 पेटी अवैध देसी शराब (180 boxes of illegal liquor) बरामद की है। पुलिस ने बरामद शराब की खेप को ट्राले सहित कब्जे में लेकर आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोपी ट्राला चालक की पहचान जुगल किशोर पुत्र रतन चंद निवासी दौलतपुर चौक व उसका साथी प्रकाश चंद पुत्र चुडू राम निवासी सदुआं तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: Himachal के कांगड़ा में दो गाड़ियों में 300 पेटी अवैध शराब बरामद, कब्जे में ली
बताया जा रहा है देर रात अंब पुलिस (Amb Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर अंब-ऊना रोड़ पर पड़ते नंदपुर में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान ऊना की तरफ से आ रहे एक पिकअप ट्राले को पुलिस टीम ने रोककर चालक व उसके साथ बैठे व्यक्ति से पूछताछ करनी चाही, तो आरोपित घबरा गए। पूर्व सूचना के आधार पर पुलिस ने जब ट्राले को चेक किया तो उनके भारी मात्रा में देसी शराब लोड थी। पुलिस पूछताछ में आरोपित उनकी गाड़ी से बरामद शराब का कोई लाइसेंस, परमिट या इस संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इस सूरत में पुलिस ने गाड़ी सहित शराब को जब्त करके आरोपितों को अवैध रूप से शराब की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उधर, डीएसपी अंब (DSP Amb) सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस ने देर रात नंदपुर में नाके के दौरान एक पिकअप ट्राले में 180 पेटी देसी शराब की बरामद की हैं। इस शराब की खेप में 11 पेटी आधे, 39 पेटी पऊये व 130 पेटी फुल बोतल देसी शराब पाई गई है। आरोपित इतनी बड़ी शराब की खेप कहां से लेकर जा रहे थे और इसे कहां पहुंचाना था इसकी जांच की जा रही है।
कुल्लू पुलिस ने 53 मामलों में 97 किलो 311 चरस, 294 किलो 200 ग्राम गांजा किया आग के हवाले
कुल्लू। जिला मुख्यालय पुलिस ने पुलिस लाइन बाशिंग में एसपी कुल्लू (SP Kullu) गौरव सिंह की अध्यक्षता में चरस (Charas) और गांजा को आग के हवाले किया। जानकारी देते हुए एसपी गौरव सिंह ने बताया कि 53 मामलों में 97 किलो 311 किलो चरस और 294 किलो 200 ग्राम गांजा आग के हवाले किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जनवरी, 2020 से अब 548 किलों 173 ग्राम चरस, 388 किलो 599 ग्राम अफीम डोडा, 208 ग्राम हेरोइन, 303 किलो 649 ग्राम नष्ट किया है। एसपी ने बताया कि कुल्लू जिला के विभिन्न थाने में कोर्ट (Court) के आदेश पर रख डिस्पोजल कमेटी ने पुलिस लाइन वाशिंग में 53 मामलों में 97 किलो 311 ग्राम चरस और 294 किलो 200 ग्राम गांजा आग के हवाले किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group