-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/04/jal-shkti-department-1.jpg)
Kangra : बनेर खड्ड में मरी भेड़ें मिलने से पांच पंचायतों की पेयजल आपूर्ति बाधित, कल आएगी रिपोर्ट
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में बनेर खड्ड में मृत भेड़ें (Dead Sheep) मिलने के बाद जलशक्ति विभाग ने पांच पंचायतों के लोगों की पेयजल आपूर्ति बंद कर दी है। बता दें कि बीते रोज 15 से 20 मृत भेड़ बकरियां कांगड़ा (Kangra) जलशक्ति विभाग (jal shakti Department) के रानीताल सेक्शन के तहत बनेर खड्ड में मिली थी। जिसमें से कुछ गली-सड़ी हुई हालत में थीं। बनेर खड्ड में स्थापित कुओं के पानी की सप्लाई छह पंचायतों को जाती है। इन पंचायतों में कोई बीमारी न फैले, इसके लिए पंचायत रजियाणा खास, रानीताल, भगवार, गालियां, ठाकुरद्वारा और पनेरा में पानी की सप्लाई रोक दी है। इसके अलावा पानी के सैंपल लेकर जांच को भेजे हैं। नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद कल शाम तक जलशक्ति विभाग पानी की आपूर्ति बहाल करने का प्रयास करेगा।
यह भी पढ़ें: Kullu में मृत मिले कौवों में बर्ड फ्लू, DC ने अलर्ट किया सरकारी अमला
वहीं, इस बारे सहायक अभिंयता पंकज चौधरी के अनुसार जब तक पानी की सप्लाई (Water Supply) बहाल नहीं होती तब तक इस क्षेत्र के लोग हैंडपम्पों से पानी ले सकते हैं। जलशक्ति विभाग के एसडीओ विजय कुमार ने बताया प्रारंभिक टेस्ट रिपोर्ट (Test Report) में पानी की रिपोर्ट सही है पर फिर भी गर्मियां हैं और एहतियात के तौर पर पानी की आपूर्ति रोकी है और पानी के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। वहीं, खड्ड में मरी भेड़ों के होने की सूचना मिलते ही रानीताल पुलिस (Ranital Police) ने भी मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह मरी भेड़ें यहां किसने फैंकी है। ऐसा अनुमान है पिछले कुछ दिन पहले एक गडरिये की भेड़ों को एक ट्रक ने कुचल दिया था। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह भेड़ें कही उस गडरिये ने तो यहां नहीं फैंकी है। पुलिस के अनुसार मामले में जो भी दोषी पाया गया उस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group