-
Advertisement
Mandi के हटगढ़ में डिग्री कॉलेज खोलने को एकजुट होने लगे लोग, बैठक कर लिया ये फैसला
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला के हटगढ़ में डिग्री कॉलेज (Degree College) स्थापित करवाने को लेकर क्षेत्र की जनता एकजूट होने लगी है। रविवार को इसी कड़ी में ओरिएंटल फाउंडेशन के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बग्गी से लेकर किलिंग तथा बैहली तक की करीब दो दर्जन पंचायतों के लोगों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से हटगढ़ में शीघ्र डिग्री कॉलेज स्थापित करने की मांग की गई। बैठक में ओरिएंटल फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज स्थापित करवाने के लिए शुरू की गई मुहिम की सराहना की गई तथा ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान (Oriental Foundation founder Jabna Chauhan) का इस मुहिम को चलाने के लिए आभार प्रकट किया गया। बैठक में मौजूद क्षेत्रवासियों ने ओरिएंटल फाउंडेशन की इस मुहिम में तन मन धन से साथ देने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें: Himachal: जबना चौहान की डिग्री कॉलेज खोलने की मांग को मिला जन समर्थन
इस अवसर पर बैठक में मौजूद क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए जबना चौहान ने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र की सलवाहन पंचायत के तहत हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित होना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज स्थापित होने से क्षेत्र की करीब 30 पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा और यहां के युवाओं को घर द्वार पर ही उच्च शिक्षा (Higher Education) प्राप्त होगी। जबना चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र में कॉलेज खोलने के नाम पर सत्ताधारी दलों ने जमकर राजनीति की है। उसी के परिणाम स्वरूप वर्षों से चली आ रही डिग्री कॉलेज की मांग फाइलों में दफन होकर रह गई है। जबना चौहान ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान पूर्ण होने के उपरांत ओरियंटल फाउंडेशन का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम जयराम ठाकुर से मिलेगा और इस क्षेत्र में कॉलेज स्थापित करने का उनसे आग्रह किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group