-
Advertisement
बाबा बालक नाथ मंदिर जाने से पहले जान लें ये बात
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। हमीरपुर जिला भी इससे अछूता नहीं है। प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में बाहरी राज्यों से दर्शनों के लिए श्रद्धालु आ रहे हैं। कोविड के बढ़ते प्रकोप के चलते मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की बिना मास्क के एंट्री पर पूर्णतया रोक लगा दी है। जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते हुए कोविड 19 पर नियंत्रण पाने के लिए मंदिर न्यास और पुलिस प्रशासन को भी निर्देश जारी किए है कि कोविड गाइडलाइन का पालन मंदिर परिसर में सख्ती से करवाया जाए। बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की चेयरमैन एवं डीसी देव श्वेता बनिक ने बताया कि मेलों के आयोजन को बंद किया गया है और इसी के चलते बाबा बालक नाथ मंदिर में मंदिर में माथा टेकने के लिए समय निर्धारित किया गया है।