-
Advertisement
जयराम ने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक ली
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज यहां दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कोविड-19 (Covid-19) टीके की दूसरी खुराक ली। उन्होंने 4 मार्च, 2021 को पहली खुराक ली थी। इसके बाद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए सीएम ने राज्य के लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है और अब तक वैक्सीन की 13.89 लाख खुराकें दी जा चुकी हैं। फेस मास्क (Face Mask) का उपयोग, परस्पर दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन और नियमित रूप से हाथ धोना इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए अत्यंत आवश्यक है। सीएम ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान देश में सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जा रहा है, जो हमारे वैज्ञानिकों तथा डॉक्टरों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में राज्य सरकार ने भी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण करवाने का निर्णय लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंद्र मोक्टा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group