-
Advertisement
Himachal: कैसे प्रमोट हों 10वीं के छात्र, हुई चर्चा- SOS को लेकर यह लिया फैसला
धर्मशाला। हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने कोरोना (Corona) के बढ़ रहे मामलों के चलते 10वीं कक्षा के नियमित छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी व बोर्ड सचिव अक्षय सूद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से विभिन्न अध्यापक संघों के शिक्षकों से 10वीं के छात्रों को किस प्रकार प्रमोट किया जाना है, को लेकर बैठक कर चर्चा की। सभी की एक राय थी कि नियमित 10वीं के छात्रों को फर्स्ट टर्म, सेकंड टर्म, प्री बोर्ड और इंटरनल असेसमेंट (Internal Assessment) के आधार पर अंक आवंटित करने के लिए एक प्रक्रिया बनाई जाए, जिसमें एकरूपता हो उसी के अनुसार छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए।
यह भी पढ़ें: Himachal: सीबीएसई पैटर्न पर प्रमोट होंगे 10वीं के छात्र, निर्देश जारी
हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (HPSOS) के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने बारे चर्चा हुई और उसके बारे भी कोई ठोस नीति बनाए जाने बारे कहा गया क्योंकि राज्य मुक्त विद्यालय के छात्रों को अगली कक्षा में पास करने बारे समयावधि नियमित छात्रों से थोड़ी अलग है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी के विचारों को सुना तथा उन्हें आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों को क्रियान्वित करके एक नीति बनाई जाएगी तथा उसी के अनुसार ही छात्रों (Student) को प्रमोट किया जापएगा। इस विषय पर प्रदेश के शिक्षकों से और भी विस्तृत चर्चा होगी। इस बैठक में बोर्ड के अतिरिक्त सचिव, उपसचिव व अन्य बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में हिमाचल हेडमास्टर केडर ऑफिसर एसोसिएशन के ध्रुव पटियाल और विजय गौतम, सरकारी शिक्षक संघ के श्याम लाल हांडा, एचपी साइंस मास्टर एसोसिएशन के नरेंद्र ठाकुर व सीएंडवी शिक्षक संघ के चमन लाल आदि उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group