-
Advertisement
वो हाथ से नहीं जीभ से करता है पेंटिंग-पूरी कहानी आपको कर देगी हैरान
आपने पेंटिंग बनाते बहुत सारे लोगों को देखा होगा,सुना होगा,लेकिन हम जो आपके बताने जा रहे हैं वह कुछ अलग है। यहां पेंटर जो करता है वो सबको अचंभित करता है। वो हाथ से नहीं बल्कि जीभ से पेंटिंग करता है। पूरी कहानी आप उसकी सुनेंगे-पढ़ेंगे तो सुनते-पढते ही रह जाएंगे। आज जीभ से पेंटिंग (Painting with Tongue) करने की कला चाहे खत्म हो चुकी हो लेकिन इस पेंटर ने इसे आज भी जीवित रखा हुआ है।
यह भी पढ़ें: कैसे दी जाती थी काला पानी की सजा-पढ़कर कांप उठेगी रूह
हम यहां बात कर रहे हैं चीन में रहने वाले 30 वर्षीय उस जिमयांग (Jimyang of China) नाम के पेंटर की जो इसमें महारत हासिल किए हुए है। ये कला उसने अपने परिवार से सीखी है,उसके दादा भी जीभ से पेंटिंग किया करते थे। जिमयांग आज अपनी कला के सहारे लोगों के आकर्षण का केंद्र है। वह इसके लिए पहले अपनी जीभ को इंक में डिप करता है फिर पेंटिंग तैयार करता है। उसके इसके लिए बड़े-बड़े प्रस्ताव मिलते रहते है,कि वह अपनी कला से बड़े मंच से इस काम को करे।
यह भी पढ़ें: ये है वो शहर जहां मरना भी गुनाह है-कारण भी ऐसा सोच नहीं सकते आप
जिमयांग का कहना है कि वह लोगों को जीभ से पेंटिंग करना सीखा सकता है, लेकिन अपनी पेंटिंग (Paintings) तैयार करने की कला को बेच नहीं सकते। जिमयांग अपनी इस कला को चीन की प्रथा के रूप में बचाकर रखना चाहता है। उसका मानना है कि उसकी ये कला पारंपरिक है जो पीढ़ियों तक चलेगी। कुछ भी हो ये कला है बहुत कमाल की जिसमें ये कलाकार अपनी जीभ से पेंटिंग कर रहा है।