-
Advertisement
राज्यपाल से मिले जयराम ठाकुर
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने आज राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) से भेंट की। उन्होंने राज्यपाल और उनकी पत्नी का कुशलक्षेम जाना। कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए जाने के बाद लेडी गवर्नर को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और अब उनकी स्थिति सामान्य है। सीएम ने राज्यपाल को राज्य में कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति और राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कोविड मरीजों को प्रदान की जा रही सुविधाओं से भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि वह लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और जिलों में मरीजों के लिए बिस्तरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है।