-
Advertisement
कंडाघाट में हादसे की शिकार हुई पिकअप, पंजाब के निवासी की गई जान
सोलन। जिला सोलन के कंडाघाट में एक सड़क हादसे ( Road accident) में पंजाब के निवासी की जान चली गई जबकि एक अन्य घायल अस्पताल में उपचाराधीन है। इस संबंध में पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। सोलन के कंडाघाट ( Kandaghat of Solan) में देहूचौकी के पास एक पिकअप (HR55J- 3538) अनियंत्रित होकर सड़क में ही पलट गई। यह पिकअप फोरलेन का कार्य कर रही कंपनी की बताई जा रही है। इस दुर्घटना में चालक के साथ बैठे व्यक्ति की मौत(Death) हो गई। जबकि चालक घायल हो गया। पिकअप वकनाघाट से कंडाघाट की तरफ आ रही थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में चल रहे कोरोना कर्फ्यू के बीच Murder, पीट-पीट कर मार डाला प्रवासी
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को ईलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजाब के जिला गुरदासपुर निवासी सरवण सिंह ( 52) के रूप में हुई है। वही पिकअप चालक की पहचान जिला ऊना निवासी 21 वर्षीय रितिक के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय योगेश दत्त जोशी ने की है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।