-
Advertisement
HPSSC: एक पोस्ट कोड का फाइनल और दो की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने एक पोस्ट का फाइनल और दो पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। आयोग ने कॉपी होल्डर पोस्ट कोड 874 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। कॉपी होल्डर (Copy Holder) का एक पद अनुबंध आधार पर भरा गया है। इसमें प्रतीक कुमार 874000005 सफल घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें :- Big Breaking: HPSSC ने घोषित किया ये फाइनल रिजल्ट, 6 पद रह गए खाली
वहीं, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) (Junior Engineer Mechanical) पोस्ट कोड 796 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया गया है। इन पदों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 25 जून को होगी। यह सुबह साढ़े नौ बजे आयोग के कार्यालय में होगी। इन पदों को भरने के लिए 23 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। 341 ने परीक्षा दी थी। इसमें 796000229, 796000334, 796000561 और 796000642 सफल घोषित किए गए हैं। जूनियर ड्राफ्ट्समैन आर्किटेक्ट (Junior Draughtsman Arch) पोस्ट कोड 789 की लिखित परीक्षा का भी रिजल्ट (Result) घोषित किया है। इसमें 789000147, 789000150, 789000305 और 789000354 सफल हुए हैं। 15 नंबर का मूल्यांकन 25 जून को सुबह साढ़े नौ बजे हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में होगा। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group