-
Advertisement
सुबह निकला था मजदूरी करने, तलाश की तो खड्ड किनारे मिली साइकिल और शव पानी में
ऊना। जिला ऊना के तहत पुलिस चौकी जोल में बडूही गांव की गारनी खड्ड में एक 42 वर्षीय प्रवासी व्यक्ति का शव( Deadbody) मिला है। मृतक की पहचान रामपाल निवासी मुरादाबाद, यूपी के रूप में हुई है। रामपाल पिछले 15 वर्ष से बडूही में परिवार सहित रहता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस( police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: BSL नहर किनारे दो दिन पहले PWD चालक की मिलीं थीं कार और चप्पलें, आज मिला शव
जानकारी के मुताबिक रामपाल बुधवार सुबह रोजाना की तरह साइकिल पर मजदूरी को गया हुआ था। देर शाम तक वापस घर न लौटने पर परिजनों ने रामपाल की तलाश शुरू हुई, लेकिन कोई पता नहीं चला। रामपाल को ढूंढते गारनी खड्ड के पास पहुंचे, तो पाया कि खड्ड किनारे रामपाल की साइकिल खड़ी थी और शव पानी में था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group