-
Advertisement
Himachal : टांडा में कोरोना मरीज की मौत, परिजन बोले-गुमराह करता रहा अस्पताल प्रशासन
कांगड़ा। हिमाचल के अस्पतालों में इलाज करवा रहे कोरोना मरीजों (Corona Patient) के परिजन अकसर अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला टांडा मेडिकल कालेज में सामने आया है। यहां चिंतपूर्णी के एक व्यक्ति ने टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) के कोविड वार्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। चिंतपूर्णी के दीपाशु के चाचा मनोज निवासी ज्वालाजी पिछले कुछ दिनों से टांडा कोविड वार्ड (Covid Ward) में भर्ती थे। दीपाशु का आरोप है कि जब भी उन्होंने फोन के माध्यम से कोरोना पीड़ित चाचा से संपर्क करना चाहा, तो प्रशासन ने उनसे बात नहीं करने दी।
यह भी पढ़ें: 13 महीने में कोरोना से 1484 की गई थी जान, मई के 26 दिन में 1433 ने तोड़ा दम
यही नहीं चाचा का हाल पूछने पर हमेशा यही कहा कि आपके मरीज का ऑक्सीजन लेवल (Oxygen level) सही है। दीपाशु का आरोप है कि गुरुवार सुबह जब चाचा का हाल जानने के लिए फोन किया गया, तो उन्हें बताया गया कि उनके चाचा का देहांत हो गया है। परिजनों ने आरोप जड़ा है कि डॉक्टर (Doctor) उनके चाचा की हालत उनसे छिपाते रहे। जिसके चलते ही उनकी हालत ज्यादा खराब होने पर उनकी मौत हुई है। वहीं आज अस्पताल में भी पुलिस और प्रशासन उन्हें वहां से चले जाने का दबाव बनाते रहे। उन्होंने जब चिकित्सकों और स्टाफ से बात करनी चाही तो उन्होंने भी उनसे बात नहीं की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel