-
Advertisement
यहां चाहकर भी नहीं पाल सकते हैं बिल्ली-वरना होता है कुछ ऐसा,सोचा भी नहीं होगा
दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां चाहकर भी कोई शख्स बिल्ली नहीं पाल सकता है। अगर कोई ऐसा करना भी चाहे तो उसे दंड भुगतना पड़ता है। जी हम बात कर रहे हैं (New Zealand) न्यूजीलैंड के ओमायू गांव (Omayu village) की,इस गांव में बिल्लियों को पालना बैन है। स्थानीय स्तर पर प्रशासन ने इसके लिए कठोर नियम बनाए हैं। इसलिए गांव में कोई बिल्ली नहीं पालता है।
यह भी पढ़ें: बाज और उल्लू करते हैं इस देश में राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा
कहा जाता है कि गांव में बिल्लियों के चलते पक्षियों की संख्या घटने का सिलसिला लगातार जारी रहा,जिससे प्राकृतिक तौर पर असंतुलन (Natural Imbalance) हो रहा था। बिल्लियां, पक्षियों का सेवन कर लेती हैं। स्थानीय प्रशासन को इस बात लोगों ने बार-बार आग्रह किया कि इसका कोई हल निकाला जाए। स्थानीय प्रशासन ने इसके चलते गांव में बिल्लियों के रखने पर ही प्रतिबंध (Cats are Banned) लगा दिया। बताते हैं कि इस गांव में पक्षियों की ऐसी अनेक प्रजातियां हैं जो और किसी जगह पर नहीं पाई जाती हैं। ऐसे में शिकार की वजह से इनकी आबादी घट रही है और ये सिलसिला लगातार चला आ रहा था। इसी वजह से लोगों के आग्रह पर ही स्थानीय प्रशासन ने बिल्लियों के पालन पर प्रतिबंध लगा दिया। अगर कोई ऐसी हिमाकत करता है तो उसे दंड (Punishment) भुगतना पड़ता है।