-
Advertisement
शिमला जिला प्रशासन के मोबाइल एप्लीकेशन को राष्ट्रीय स्तर पर मिला कांस्य पदक
शिमला। हिमाचल के शिमला जिला प्रशासन को राष्ट्रीय मोबाइल चैलेंज कंपीटीशन (National Mobile Challenge Competition) में मोबाइल ई परमिशन एप के लिए राष्ट्रीय स्तर पर डिस्ट्रीक्ट गवर्नेंस मोबाइल चैलेंज के कांस्य पदक (Bronze Medal) से सम्मानित किया गया हैं। डीसी शिमला आदित्य नेगी (DC Shimla Aditya Negi) ने शुक्रवार को बताया कि संपूर्ण भारत से लगभग 374 मोबाइल एप्लीकेशन प्रविष्टियां इस प्रतियोगिता के लिए प्राप्त की गई थीं। उन्होंने बताया कि ई परमिशन मोबाइल एप जिला में विभिन्न प्रकार की अनुमतियां प्रदान करने के लिए मार्च 2021 माह में लांच किया गया था। उन्होंने बताया कि तीन चरणों की चयन प्रक्रिया के उपरांत भारत सरकार के तकनीकी सलाहकार समूह द्वारा इसका आंकलन किया गया।
यह भी पढ़ें: Breaking: हिमाचल कैबिनेट की बैठक पांच जून को, स्कूल-कॉलेज व पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर होगा फैसला
अंतिम चरण में मोबाइल एप्लीकेशन के 20 आवेदकों का चयन किया गया था। जिसमें से 3 श्रेष्ठतम मोबाइल एप्लीकेशन में से जिला शिमला के एप्लीकेशन को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि इस मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile application) को बनाने में एनआइसी शिमला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस कार्य में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पंकज गुप्ता एवं अतिरिक्त सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक कुमार की अहम भूमिका रही हैं। डीसी आदित्य नेगी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ई परमिशन एप विकसित किया गया था जिसका उद्देश्य कम व त्वरित समय में नागरिकों को सेवाएं प्रदान करना है। इस एप के माध्यम से डीसी कार्यालय द्वारा आवेदनों की निरंतर निगरानी ए अनुमति प्रदान करने के लिए त्वरित प्रक्रिया अम्ल में लाई जाएगीए जिससे नागरिकों के समय की बचत और कार्य सुगमता का लाभ मिलेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel