-
Advertisement

Himachal में अभी कोरोना रिकवरी रेट 90% पार, आज अब तक 2,667 ठीक
शिमला। हिमाचल (Himachal) में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी आ रही है। साथ ही ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं, चिंता का विषय बनी हुई कोरोना डेथ (Corona Death) के आंकड़ों में भी पिछले कल काफी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 6 दिन में अब तक हिमाचल में कोरोना के 7,943 मामले आए हैं। वहीं, 17 हजार 221 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इस दौरान 277 की जान गई है। अभी कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 90 फीसदी के पार हो गया है। अभी यह 90.61 फीसदी है। कोरोना डेथ रेट 1.63 फीसदी है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 322 मामले आए हैं। वहीं, 2,667 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। अब तक 20 लोगों ने दम तोड़ा है। कांगड़ा जिला में 11, ऊना में पांच, हमीरपुर में दो, चंबा व सोलन में एक-एक की दुखद मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 88 हजार 926 पहुंच गया है। अभी 14 हजार 624 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 71 हजार 191 कोरोना पॉजिटिव ठीक होने में कामयाब रहे हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3090 है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: आज 1,269 केस, 2,738 ठीक- 30 की मृत्यु- 16,996 एक्टिव केस
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
सिरमौर (Sirmaur) में 118, शिमला में 48, कांगड़ा में 38, ऊना (Una) में 35, हमीरपुर में 33, मंडी में 17, बिलासपुर व सोलन में 15-15, कुल्लू में दो व चंबा में एक मामला आया है। कांगड़ा (Kangra) के 861, सोलन के 340, शिमला में 323, मंडी के 320, सिरमौर के 230, ऊना के 192, हमीरपुर के 173, चंबा (Chamba) के 136, कुल्लू के 78 व किन्नौर के 14 ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 3,914, शिमला में 1,633, सोलन में 1,448, मंडी में 1,383, सिरमौर में 1,133, बिलासपुर में 1,071, ऊना में 1,020, हमीरपुर में 973, चंबा में 946 कुल्लू में 579, किन्नौर में 409 व लाहुल स्पीति में 115 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा में 920, शिमला में 552, मंडी (Mandi) में 335, सोलन में 277, हमीरपुर में 224, ऊना में 220, सिरमौर में 185, कुल्लू में 141, चंबा में 119, बिलासपुर में 66, किन्नौर में 35 व लाहुल स्पीति में 16 की अब तक जान गई है।
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 3,066 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 667 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2,343 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 56 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। 36 पेंडिंग सैंपल की भी अभी रिपोर्ट आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel