-
Advertisement
धरती को हिलाने यहां आते हैं लोग
क्या आपने कभी ऐसा सुना या देखा कि कूदने भर से धरती हिलती हो,अगर नहीं तो हम आपको आज वो जगह बताने जा रहे हैं,यहां ऐसा होता है। हालांकि,कई मर्तबा ऐसी बातें सुनकर पहली मर्तबा तो यकीन नहीं होता लेकिन जब हम उसकी गहराई में जाते हैं तो चीजें समझ में आने लगती हैं। खैर जिस जगह के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं वो जगह छत्तीसगढ़ में हैं। वहीं एक बोर्ड भी लगा हुआ है। जिस पर लिखा है कि यहां एक अजूबा है,यहां की धरती हिलती है। आप भी बड़ी आसानी से कूदकर धरती हिलाएं और जीवन का आनंद उठाएं। खैर हम बात करते हैं कि छत्तीसगढ़ के मैनपाट की ये जमीन ऐसी क्यों हैं। इस बारे में स्थानीय लोगों और वैज्ञानिकों की अलग-अलग राय है। स्थानीय लोग मानते हैं कि एक समय यहां बडा जलस्त्रोत रहा होगा। जो ऊपर से पूरी तरह सूख चुका है,लेकिन भीतर से जमीन पूरी तरह से दलदली है,जिसके चलते ऐसा होता है। जबकि दूसरी तरफ वैज्ञानिकों का मानना है कि इस जमीन के नीचे आंतरिक दबाव एवं खाली स्थान में पानी भरा हुआ है। जिसके चलते यहां की जमीन दलदली और स्पंजी है। इस सबके बीच यहां पर्यटक आते हैं,उछल-उछल कर जमीन को हिलाने का आनंद उठाते हैं। इसके चलते ये जगह पर्यटकों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं रह जाती। वहीं,यहां का मौसम भी बेहद सुहावना रहता है। लोग यहां बार-बार आना चाहते हैं,जो एक बार आता है वह आगे दूसरों को बताता है। इसी के चलते यहां पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। मैनपाट भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी भाग में स्थित सरगुजा जिले का एक हिल स्टेशन और छोटा सा गाँव है। यह अंबिकापुर से सड़क मार्ग से लगभग 55 किलोमीटर दूर है।