-
Advertisement
Himachal: अवैध लकड़ी पकड़ने गई वन विभाग की टीम के साथ मारपीट
राजगढ़। हिमाचल (Himachal) के जिला सिरमौर के थाना राजगढ़ के तहत पुलिस ने वन रक्षक (Forest Guard) की शिकायत पर वन विभाग की टीम से मारपीट और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार वन रक्षक प्रभारी ठंडीधार रजत ने शिकायत दर्ज करवाई की कि 11 जून को इसे दूरभाष पर सूचना मिली कि धनच चुखड़िया (धैणधार) में विरेंद्र कुमार, गांव धनच चुखड़िया(धैणधार) के घर से अवैध लकड़ी जो उसने अपने घर में छिपाई गई थी, वह आज रात के समय कहीं गाड़ी द्वारा स्थानीय लोगों की मिली भगत से कहीं तस्करी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: साहब- खनन माफिया बंदूक दिखाकर याचिका वापस लेने, जान से मारने की दे रहे धमकी
इस सूचना पर रजत व रणधीर सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी हाबन, रोशनलाल वन खंड अधिकरी ठंडीधार, जय सिंह वन खंड अधिकारी हाबन-टीम सहित निजी गाड़ी द्वारा फील्ड स्टाफ की मदद के लिए धनच -चुखडिया की ओर निकले। इस दौरान रास्ते में शिमलिया गांव के साथ बीच सड़क में संजीव कुमार निवासी शिमलिया, विरेंद्र कुमार, धनच चुखड़िया, राहुल छिन्टा निवासी कलोहा, सुरेंद्र कुमार धनच चुखड़िया, राकेश कुमार, धनच चुखड़िया तथा अन्य लोगों ने इनके साथ गाली गलौच की और डराया धमकाया। राहुल छिन्टा ने इसे गाड़ी से बाहर खींचा व इसका मोबाइल (Mobile) छीना। संजीव कुमार ने इसके सिर पर डंडे से वार किया। सिर को बचाते हुए इसके नाक पर चोट आई व खून बह गया। इन लोगों ने इसे व सभी स्टाफ (Staff) को जान से मारने की धमकी दी है और ड्यूटी (Duty) में बाधा पहुंची है। वन परिक्षेत्र अधिकारी हाब्बन जयसिंह को भी डंडे मारने की धमकी दी गई। इस पर पुलिस ने धारा 353, 332, 147, 149, 341, 506 आईपीसी में मामला पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है। अभियोग की तफतीश अमित राज्टा प्रभारी पुलिस चौकी पझौता द्वारा अमल में लाई जा रही है। डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…