-
Advertisement
HP Corona: आज 238 केस और 855 ठीक, 7 की मृत्यु-4,778 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 238 मामले आए हैं। वहीं, 855 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज सात लोगों ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा एक लाख 98 हजार 551 पहुंच गया है। अभी 4,778 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक एक लाख 90 हजार 377 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,375 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) अभी 95.88 फीसदी है। कोरोना डेथ रेट 1.69 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: Good News : हिमाचल में इस माह कोरोना मामलों से ठीक होने वालों का आंकड़ा दोगुणा
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) जिला में 71, शिमला में 30, मंडी व ऊना में 27-27, चंबा में 23, सोलन में 16, बिलासपुर में 15, सिरमौर में 14, हमीरपुर में सात, लाहुल स्पीति में पांच व कुल्लू में तीन मामले आए हैं। कांगड़ा के 189, मंडी (Mandi) के 131, चंबा के 89, बिलासपुर व हमीरपुर के 76-76, शिमला के 75, सिरमौर के 61, सोलन के 60, ऊना (Una) के 46, कुल्लू के 33, किन्नौर के 16 व लाहुल स्पीति के तीन ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 18 प्लस कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी अपडेट, अब होगा ऐसा
तीन जिलों में ही हुई कोरोना डेथ
हिमाचल में आज सात कोरोना संक्रमितों की जान गई है। तीन जिलों में कोरोना डेथ के मामले सामने आए हैं। कांगड़ा में पांच व हमीरपुर (Hamirpur) और मंडी में एक-एक की जान गई है। कांगड़ा जिला में गांव छतरोली राजा का बाग नूरपुर की 56 वर्षीय महिला, धीरा की 70 साल की महिला, इच्छी के 34 साल के युवक, बल चल्यार सिहोरपाईं के 74 साल के व्यक्ति व भैरू स्टेन अहजू जयसिंहपुर की 68 साल की महिला ने दम तोड़ा है।
यह भी पढ़ें: HP Corona : आज कितने केस और कितने हुए ठीक- मृत्यु का आंकड़ा भी जानिए
13,499 सैंपल में से 10,524 नेगेटिव, 169 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 13 हजार 499 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 10,524 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2,806 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 169 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के 21 लाख 59 हजार 415 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 19 लाख 58 हजार 059 नेगेटिव पाए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group