-
Advertisement
अनुपम खेर बोले-ये लोग मेरे पड़ोसी नहीं है बल्कि मैं इनका पड़ोसी हूं
शिमला। राजधानी शिमला के वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizens) के लिए वेलफेयर सोसाइटी की ओर से निशुल्क एंबुलेंस ( free ambulance) शुरू की गई है। इस एंबुलेंस को अभिनेता अनुपम खेर ( Actor Anupam kher)ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ये एंबुलेंस वरिष्ठ नागरिकों को आईजीएमसी तक छोड़ेगी और वापस लेकर भी जाएगी। शिमला से सटे टुटू और न्यू शिमला से आईजीएमसी के लिए सीधी बस सेवा भी नहीं है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को आईजीएमसी ( IGMC) आने में दिक्कत होती थी । इतना ही नहीं दो – तीन बसें भी बदलनी पड़ती थी। अब जब से ये एंबुलेंस सेवा शुरू होगी तो उन्हें इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। इस गाड़ी की एंबुलेंस के लिए 9459900108 और 8988100108 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर अनुपम खेर ने समाजसेवी सर्वजीत सिंह बॉबी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने फाउंडेशन की ओर से उन्हें 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व पांच बाइपेप मशीन भिजवाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि हिमाचली होने के नाते मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत खुशी हो रही है, ये बहुत नेक काम है। ये लोग मेरे पड़ोसी नहीं है बल्कि मैं इनका पड़ोसी हूं।
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने सीएम जयराम से की भेंट, फिल्म नीति-2019 पर क्या बोले; यहां जाने
टुटू से ये रहेगा समयः छह लोगों की क्षमता वाली यह एंबुलेंस टुटू से सुबह 8:15 बजे आईजीएमसी के लिए चलेगी और वहां से 11 बजे चल कर वापस 11:30 बजे टुटू चौक पर पहुंचेगी। यहां से एक बार फिर यह वरिष्ठ नागरिकों को लेकर आईजीएमसी आएगी। उसके बाद 3:30 बजे लंगर भवन आईजीएमसी से वरिष्ठ नागरिकों को लेकर वापस टुटू चौक पहुंचाएगी। टुटू चौक से वापस आईजीएमसी के लिए आएगी।