- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम ने आज अचानक से करवट बदली और प्रदेश के कई क्षेत्रों में बुंदाबादी और बर्फ (Snowfall) के फाहे गिरना शुरू हो गए हैं। राजधानी शिमला में मंगलवार को दोपहर बाद मौसम अचानक खराब हुआ और बारिश (Rain) का दौर शुरू हो गया। हालांकि शिमला (Shimla) में हल्की बारिश हुई जिसका पर्यटकों (Tourist) ने मस्ती के साथ स्वागत किया। इसके अलावा जिला कांगड़ा के भी कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। जबकि हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) समेत ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए हैं। 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा समेत ब्यास कुंड, भृगू झील, दशोहर झील, मकरवे, शिकरवे, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, सेवन सीस्टर पीक, पतालसू, मांगध कोट, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, हामटा पास, मनाली पास, शलीण धार, शिरघन तुंग, चंद्रखणी पास, शेतीधार सहित पीर पंजाल और धौलाधार की पर्वत श्रृखलांओं में हल्का हिमपात हुआ है। तापमान माइनस में होने से ब्यास कुंड, दशोहर और भृगू झीलें जमी हुई हैं।
बता दें कि मौसम विभाग ने तीन दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के मध्यम और उच्च पर्वतीय भागों में आज बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने कांगड़ा, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, मंडी, शिमला, चंबा, किन्नौर, सिरमौर और सोलन के कुछ भागों में आज बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। इसके अलावा प्रदेश के उच्च पर्वतीय भागों में 21 और 22 फरवरी को भी बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों लाहुल-स्पीति, चंबा, किन्नौर, मंडी, कुल्लू के ऊपरी क्षेत्र में बारिश बर्फबारी का पूर्वानुमान है। बाकि भागों में 22 फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। बता दें कि हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ रहने से तापमान में भी बढ़ौतरी दर्ज की जाने लगी थी। जिससे दिन के समय चटक धूप से पारा चढ़ने लगा था, लेकिन मौसम के बदलने से अब एक बार फिर तापमान में गिरावट आएगी।
- Advertisement -