-
Advertisement
लो-प्रोफाइल चल रहे बिंदल की बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात-पार्टी कार्यालय में बैठना ?
नाहन। हिमाचल के कुल्लू के मचे शोर के बीच बीजेपी (BJP) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Dr.Rajeev Bindal) दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मिले। डॉ. बिंदल पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पद से हटने के बाद से लो-प्रोफाइल चलते रहे हैं,लेकिन आज उनकी तरफ से एक बयान जारी हुआ है, जिसमें लिखा गया है कि वह दो दिवसीय दिल्ली (Delhi) प्रवास के दौरान बुधवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में बैठे व राष्ट्रीय वैक्सीनेशन व स्वास्थ्य सेवक अभियान पर कार्य किया और सभी प्रदेशों के प्रभारियों से फीडबैक प्राप्त की। उन्होंने नाहन विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के संदर्भ में भी केन्द्रीय नेतृत्व से चर्चा की।
यह भी पढ़ें: Breaking: एसपी कुल्लू व सीएम जयराम के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प; जांच के आदेश जारी
डॉ. बिंदल ने बताया कि प्रवास के दौरान हमने 105 करोड़ रुपए की मारकंडा नदी के तटीयकरण के लिए धन की स्वीकृति के लिए केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया से भी भेंट की। इस दौरान सिरमौर जिला के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मारकंडा चैनेलाइजेशन के कार्य के लिए धन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। याद रहे कि मारकंडा चैनेलाईजेशन प्रकल्प की टेक्नो.इकोनॉमिक क्लीयरेंस लंबी जद्दोजहद के बाद 31 मार्च 2021 को हासिल हुई थी। डॉ. बिंदल ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान ही ईएसआई अस्पताल कालाआम के भवन निर्माण को शीघ्र अतिशीघ्र आरम्भ करने को लेकर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से भी मुलाकात की। ये सब उस वक्त हुआ जब हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिला में बीते कल सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur)की मौजूदगी में उनके सुरक्षा स्टाफ व एसपी कुल्लू के बीच तीखी झड़प हो रही थी।