-
Advertisement
फोन हो गया चोरी या गुम, घर बैठे ऐसे डिलीट करें उसमें मौजूद निजी डाटा
नई दिल्ली। हमारी लाइफ में स्मार्टफोन कितने जरूरी है ये सभी जानते हैं। स्मार्टफोन (Smartphone) में हम अपने जरूरी दस्तावेज से लेकर बैंक अकाउंट तक की जानकारी रखते हैं। फोन कहीं गुम या चोरी हो जाए तो निजी डाटा लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। शायद किसी के साथ ऐसा हुआ भी हो। हम आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप घर बैठे अपने निजी डाटा (Personal Data) को डिलीट कर सकेंगे। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे –
यह भी पढ़ें: अब इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर कर सकेंगे ट्वीट, Twitter ने ऐड किया नया फीचर
चोरी या गुम हुए स्मार्टफोन से आप अपना निजी डेटा डिलीट करने के लिए सबसे पहले https://mydevices.google.com साइट पर जाएं
यहां आपको उस आईडी से लॉग-इन करना होगा, जिसे आपने चोरी हुए डिवाइस में इस्तेमाल किया था।
आपको यहां तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें पहला प्ले साउंड, दूसरा सिक्योर डिवाइस और तीसरा इरेज डिवाइस है।
इन तीनों में से इरेज डिवाइस विकल्प का चुनाव करें।
अब आपसे जीमेल आईडी का पासवर्ड मांगा जाएगा, उसे एंटर करें।
पासवर्ड एंटर करते ही आपका निजी डेटा चोरी हुए स्मार्टफोन से अपने आप डिलीट हो जाएगा।
ऐसे ढूंढें अपना स्मार्टफोन –
आप अपने गुम हुए स्मार्टफोन को खोजना चाहते हैं, तो सबसे पहले Find My Device वेबसाइट पर जाएं।
यहां उस गूगल अकाउंट से लॉग-इन करें, जिसे आपने चोरी हुए डिवाइस में इस्तेमाल किया था।
अब आपको गूगल मैप पर अपने गुम हुए स्मार्टफोन की आखिरी लोकेशन दिखाई देगी।