-
Advertisement
हिमाचल: प्लाई उद्योग में अचानक भड़की आग, मशीनों सहित कच्चा माल जल कर राख
कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक प्लाई उद्योग (Ply Industry) में अचानक आग (Fire) लग गई। इस आगजनी से उद्योग को लाखों का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह कालाअंब-सढौरा रोड़ पर स्थित मेट्रो डेकोरेटिव कंपनी (Metro Decorative Company) की प्लाई बोर्ड बनाने वाली एक मशीन में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन मशीन सहित पास रखा कच्चा माल (Raw Material) व अन्य सामान आग की लपटों से घिर गया। इसी बीच कालाअंब स्थित अग्निशमन चौकी को सूचित किया गया।
यह भी पढ़ें: सिरमौर हादसाः एक साथ जलीं 8 चिताएं, बली राम ने खोए दोनों लाल
सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मचारी (Fire Brigade Employees) जोगिंद्र सिंह, जगत सिंह, गृहरक्षक सुखदर्शन सिंह, चालक दिनेश कुमार व दीपेश कुमार फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मचारियों ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन कच्चा माल व मशीनरी सहित लाखों का नुकसान हो गया है। कंपनी के महा प्रबंधक डीके सिंह ने बताया कि करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सही नुकसान (Loss) का आकलन करने के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं, फायर चौकी कालाअंब (Kala Amb) के प्रभारी जोगिंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग पर एक घंटे में ही काबू पा लिया गया। करोड़ों की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group