-
Advertisement
कुल्लू थप्पड़ प्रकरण : एएसपी बृजेश सूद फिर से सीएम की सुरक्षा में तैनात
शिमला। कुल्लू थप्पड़ प्रकरण से जुड़े पुलिस हेडक्वार्टर अटैच किए गए एएसपी बृजेश सूद (ASP Brijesh Sood) को फिर से सीएम सुरक्षा प्रभारी तैनात कर दिया गया है। वर्तमान में एएसपी पुनीत रघु सीएम सुरक्षा प्रभारी का दायित्व संभाल रहे थे। मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। कुल्लू प्रकरण के बाद बृजेश सूद को हेडक्वार्टर शिमला अटैच कर दिया था अब वह वापस अपनी दायित्व संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: एसपी कुल्लू व सीएम जयराम के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प; जांच के आदेश जारी
गौर हो कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हिमाचल दौरे के दौरान भुंतर एयरपोर्ट के बाहर हंगामा हो गया था। एयरपोर्ट से जब केंद्रीय मंत्री का काफिला निकला इसी दौरान पुलिस अफसरों में झड़प हो गई। यह झड़प सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई थी। बहस इतनी बढ़ गई कि एसपी ने एएसपी को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद सीएम सिक्योरिटी के एएसपी ने भी एसपी कुल्लू पर लात घूंसे बरसा दिए थे। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो गया था। मामले में पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की गई थी। सरकार ने एसपी कुल्लू रहे गौरव सिंह और पुलिस मुख्यालय ने सीएम के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) रहे एएसआई बलवंत सिंह को निलंबित कर दिया था। एडिशनल एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद को उनके पद से रिलीव कर पुलिस मुख्यालय से अटैच (संबद्ध) कर दिया था और गौरव सिंह को सेंट्रल रेंज मंडी से अटैच किया गया।
यह भी पढ़ें: थप्पड़ प्रकरण : एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह निलंबित, बृजेश सूद मुख्यालय से अटैच
कुल्लू थप्पड़ प्रकरण के बाद बृजेश सूद ने बयान में इस बात पर जोर दिया है कि जब उनकी जिम्मेदारी सीएम की सुरक्षा है तो उनके वाहन को सीएम की गाड़ी से अलग कैसे रखा जा सकता है। बृजेश सूद को जिम्मेदारी वापस देने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि एसपी गौरव सिंह को भी क्लीन चिट दी जा सकती है।