-
Advertisement
अस्पताल में घुस आया नशेड़ी युवक, रात के अंधेरे में महिला से करने लगा छेड़छाड़
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में एक नशेड़ी युवक (Drunken Man) अस्पताल में घुस आया और महिला के साथ रात के अंधेरे में छेड़छाड़ (Molestation) करने लगा। मामला सिविल अस्पताल बगस्याड़ में सामने आया है। नशे में धुत युवक की इस हरकत के बाद अस्पताल (Hospital) में हंगामा मच गया, जिसके बाद अस्पताल कर्मचारियों ने पुलिस को बुला लिया और नशेड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान रवि कुमार निवासी गांव देओरी सुंदरनगर (Sundernagar) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन के रिमांड पर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात के समय बगस्याड़ अस्पताल में एक श्रमिक के उपचाराधीन होने का हवाला देकर एक नशेड़ी अंदर घुस आया।
यह भी पढ़ें: दो वर्ष पहले छोड़ गई थी पत्नी, आज पेड़ से फंदा लगाकर दी जान
इस दौरान अस्पताल में देर रात को वार्ड में मौजूद महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा। पहले तो महिला ने अपने स्तर पर ही इसका विरोध किया, लेकिन जब व्यक्ति नहीं माना तो महिला ने अपनी देवरानी को बताया और दोनों ने मिलकर उसे वहां से भगा दिया। इसी बीच महिला किसी काम से वार्ड से बाहर निकली तो यह व्यक्ति फिर से महिला के साथ अश्लील हरकतें (Obscene Acts) करने लगा। जिस पर महिला ने शोर मचाया और अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जंजैहली थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि अदालत (Court) ने आरोपी को 19 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।