-
Advertisement
दीया मिर्ज़ा बनी मां, आईसीयू में बेटा, सोशल मीडिया पर अब किया खुलासा
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा मां बन गई हैं। दीया (Bollywood actress Dia Mirza) ने एक बेटे को जन्म दिया है लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने इसको हाल ही में नहीं बल्कि दो महीने पहले जन्म दिया है। इसका खुलासा दीया ने खुद किया है। उन्होंने अपने बेटे का नाम रखा है “अव्यान आज़ाद राखी“। दीया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अव्यान का हाथ पकड़े दिख रही हैं। इस फोटो में मां बेटे का चेहरा नज़र नहीं आ रहा बस हाथ दिख रहे हैं। दीया ने अपने पोस्ट में इस बात का खुलासा भी किया है कि पिछले दो महीने उनके लिए कितने मुश्किल भरे रह क्योंकि अव्यान का जन्म तय समय से पहले हो गया, लेकिन डॉक्टर्स ने बहुत अच्छे से दीया का केस हैंडल किया।
यह भी पढ़ें: नसीरुद्वीन शाह बोले-दिलीप कुमार महान एक्टर थे,लेकिन हिंदी सिनेमा के लिए कुछ नहीं किया
https://www.instagram.com/p/CRS8EU4DGGe/
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘Elizabeth Stone की एक कहावत के मुताबिक… एक बच्चे को अपने ज़िंदगी में लाना मतलब आपने इस बात को तय कर लिया है कि आपका दिल आपके शरीर के बाहर घूम रहा है’। ये शब्द मेरी और वैभव की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एकदम सटीक हैं। हमारी धड़कन हमारा बेटा अव्यान आज़ाद रेखी 14 मई को पैदा हुआ था। अव्यान इस दुनिया में जल्दी आ गया और तभी से नर्सेज़ और डॉक्टर्स आईसीयू (ICU) में इसकी निरंतर देखभाल कर रहे थे’। एक्ट्रेस ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें एक परेशानी हो गई थी जिस वजह उनकी जान को भी खतरा हो सकता था, लेकिन सही वक्त पर डॉक्टर्स ने उनका C-section किया और अव्यान की डिलीवरी की गई। एक्ट्रेस ने लिखा ‘मैंने अव्यान के जन्म से बहुत कुछ सीखा है कि किसी भी परिस्थिति में डरना नहीं चाहिए। अव्यान जल्दी घर आएगा। उसकी बड़ी बहन और ग्रैंड पेरैंट्स उसे गोद में लेने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आप सभी के प्यार, केयर और विश्वास के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया’।
https://www.instagram.com/p/CNIATcpjlOt/
गौर हो कि दीया ने इस साल 15 फरवरी को अपने ब्वॉफ्रेंड वैभव राखी से शादी की थी। इसके कुछ दिन बाद ही एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और बताया कि जल्द ही वो मां बनने वाली हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि वो मां बन चुकी हैं वो भी दो महीने पहले। ये खबर सुनकर हर कोई हैरान है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…