-
Advertisement
केंद्र के महंगाई भत्ते का हिमाचली कर्मचारियों को होगा कितना लाभ, यहां पढ़े पूरा गणित
शिमला। केंद्र की मोदी सरकार ने डेढ़ साल से रूके कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को बहाल कर दिया है। कोरोना महामारी के चलते डेढ़ साल तक डीए को फ्रीज रखा गया था। अब डीए 17 से बढ़कर 28 फीसदी कर दिया गया है। ये बढ़ोतरी पहली जुलाई 2021 से लागू होगी। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद हिमाचल के कर्मचारियों (Employees of Himachal) को भी इसका फायदा (Benefit) मिलने वाला है। कर्मचारियों को कम से कम दो हजार से 15 हजार प्रति माह तक का लाभ मिलेगा। प्रदेश में 1.91 लाख सरकारी कर्मचारी सीधे तौर पर महंगाई भत्ते से लाभान्वित होंगे। यहां पर भी चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 2 हजार,लिपिक वर्ग को तीन हजार, शिक्षक वर्ग को अधिकतम चार हजार रुपये और वरिष्ठ अधिकारियों को मासिक 15 हजार रुपये का फायदा होगा।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बहाल, 17 से बढ़कर 28 फीसदी हुआ डीए
बता दें कि यदि प्रदेश सरकार (State Govt)ने महंगाई भत्ता (DA) संशोधित वेतनमान के तहत जारी किया तो कर्मचारियों को 11 फीसदी और यदि बिना संशोधन के जारी किया तो 20 फीसदी मिलेगा। वेतनमान संशोधित होने पर महंगाई भत्ता किसी भी कर्मचारी के बेसिक वेतन का हिस्सा बन जाएगा। महंगाई भत्ते को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से शीघ्र ही औपचारिक घोषणा की जाएगी। डीए जारी करने का मामला प्रदेश कैबिनेट (Cabinet Meeting) की आगामी बैठक में जाएगा। बता दें कि पहली जनवरी, 2020 को चार फीसदी, पहली जुलाईए 2020 को तीन फीसदी और पहली जनवरीए 2021 को चार फीसदी रहेगा। अभी केंद्र सरकार ने इस वर्ष जुलाई के लिए डीए देने की घोषणा नहीं की है। केंद्र सरकार (Central Government) ने कोरोना महामारी के चलते महंगाई भत्ता जून 2021 तक फ्रीज कर दिया था। प्रदेश में करीब 30 हजार केंद्रीय कर्मचारी हैं और इन कर्मचारियों को डीए रिलीज होने से मासिक दो से 22 हजार रुपये का वित्तीय लाभ प्राप्त होगा। जिन आइएएस अफसर की बेसिक पे दो लाख रुपये है वे सर्वाधिक लाभांवित होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…