-
Advertisement
हिमाचल: हत्या का नया तरीका, अधजला शव दीवार से टंगा मिला, तेजाब से जलाने की आशंका
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में एक सुनसान गउशाला (Cowshed) में एक व्यक्ति का अधजला शव (Half burnt body) दीवार से टांगा हुआ मिला है। व्यक्ति के शव के हाथ पैर और गला रस्सी से बांधा गया था और फिर उसे दीवार से लटका दिया था। मामला जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर डुघा कलां में सामने आया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव के हाथ व पैर बंधे हुए थे। आशंका जाहिर की जा रही है कि शव को तेजाब या पेट्रोल से जलाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के बीचों-बीच सुनसान जगह पर एक पशुशाला है, जो काफी समय से वीरान पड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें: भारतीय फोटो जर्नलिस्ट की अफगानिस्तान में हत्या, कवरेज के लिए गए थे दानिश सिद्दीकी
ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ही एक युवक जब इस पशुशाला के पास से गुजरा तो उसे अंदर से बदबू आई। जब उसने पशुशाला के भीतर झांका तो उसके होश उड़ गए। पशुशाला के अंदर एक युवक का शव दीवार (Wall) पर लटका हुआ था। जिसे जलाकर बांध दिया गया था। युवक ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान और सदर थाना हमीरपुर को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अब मृतक व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस के अनुसार वारदात चंद रोज पहले की हो सकती है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने कहा कि प्राथमिक दृष्टि के आधार पर मामला हत्या (Murder) का ही लग रहा है। मामले की छानबीन जारी है। शव आधे से अधिक जल चुका है, जिस वजह से शिनाख्त में मुश्किल हो रही है। कुल मिलाकर बेरहमी से कत्ल का ऐसा तरीका देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…