-
Advertisement
एक दूजे के हुए राहुल वैद्य और दिशा परमार, देखिए शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें
मुंबई। बिग बॉस कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार शादी के बंधन में बंध गए हैं। शुक्रवार को इस जोड़े ने सात फेरे लिए और उसके बाद दोनों ने वेडिंग रिसेप्शन भी दी। इस दौरान कपल ने अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की। राहुल-दिशा (Rahul Vaidya and Disha Parmar) शादी के बाद मीडिया के सामने आए और दोनों ने बताया कि वो मिनी हनीमून के लिए लोनावाला के लिए रवाना होंगे क्योंकि अभी कोरोना काल में विदेश यात्रा करना थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। राहुल और दिशा ने बताया कि उन्होंने बिग बॉस 14 के होस्ट सलमान खान को भी संगीत में बुलाया था।
यह भी पढ़ें हाथों में लाल चूड़ा पहनकर हिमाचल से मुंबई पहुंची यामी गौतम- देखें तस्वीरें
शादी के जोड़े में ये कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था। दोनों की खूबसूरत फोटोज और वीडियो (Beautiful Photos and Videos) काफी वायरल हो रही हैं। शादी के बाद दोनों ने रिसेप्शन रखी जिसमें उनके खास दोस्त शामिल हुए। राहुल और दिशा दोनों ने ही इस शाम के लिए सिल्वर ड्रेस पहनी थी। दिशा इंडो वेस्टर्न साड़ी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं वहीं राहुल ने सिल्वर ब्लेजर के साथ ब्लैक का कॉम्बिनेशन बनाया था।
रिसेप्शन पर राहुल वैद्य और दिशा परमार ने एक बहुत ही रोमांटिक गाने पर डांस से शुरुआत की। इस रिसेप्शन पार्टी में राहुल के बेस्ट फ्रेंड अली गोनी और उनकी गर्लफ्रेंड जैसमीन भसीन भी शामिल हुए। वहीं राहुल के खतरों के खिलाड़ी के दोस्त विशाल आदित्य सिंह, अनुष्का सेन, अर्जुन बिजलानी ने भी शिरकत की।
राहुल वैद्य और दिशा परमार रिसेप्शन में खूबसूरत से दिखने वाले पांच टीयर वाले केक को प्यार से काटते नजर आए। केक पर ‘आर एंड डी’ लिखा था। केक काटते वक्त दिशा ने अपनी मां का हाथ पकड़े हुए था, जो उस वक्त उनके बगल में खड़ीं थीं। रिसेप्शन के भी काफी फोटोज वायरल हो रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…