-
Advertisement
मानसून सत्र : दोनों सदनों में जोरदार हंगामा, टीएमसी सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित
नई दिल्ली। संसद में मानसून सत्र (Monsoon Session) के चौथे दिन दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ। टीएमसी सांसद शांतनु सेन (TMC MP Shantanu) को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। टीएमसी सांसद पर केंद्रीय मंत्री से अभद्रता करने का आरोप है। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से पेपर छीनकर फाड़ने के आरोप में सांसद शांतनु सेन को निलंबित कर दिया गया है। शांतनु सेन को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है। शांतनु सेन पर आरोप है कि कथित जासूसी कांड पर केंद्रीय मंत्री को बोलने से रोक दिया। राज्यसभा के सभापति ने सांसद शांतनु सेन के खिलाफ कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: जांच पर राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर बोले- ऐसा विषय मेरे पास नहीं आया, आएगा तो देखेंगे
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसदों ने कथित तौर पर जासूसी मामले की न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की। लोकसभा और राज्यसभा (Lok Sabha and Rajya Sabha) के कई कांग्रेस सदस्यों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस के कई अन्य सांसद इस मौके पर मौजूद थे। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने कथित जासूसी कांड पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…