-
Advertisement
हिमाचल: भारी बरसात से हुआ भूस्खलन, सरकारी स्कूल के शौचालय हुए जमींदोज
ऊना। बरसात के दिनों में प्रदेशभर से भूस्खलन (Landslide) की सूचनाएं मिल रही हैं। इसी बीच जिला ऊना (Una) में भी एक सरकारी स्कूल का शौचालय जमींदोज होने का मामला सामने आया है। मुख्यालय के साथ लगते रामपुर गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला में शुक्रवार रात्रि दो शौचालय जमींदोज हो गए। साथ ही शौचालय के ऊपर रखे पानी के लिए टैंक भी ध्वस्त हो गए। स्कूल में बच्चों के लिए की गई पीने के पानी की व्यवस्था भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान आंका गया है। हालांकि स्कूल प्रशासन (School Administration) ने इन शौचालय को गिराने के लिए विभाग को लिखा था, लेकिन इसी बीच ये जमींदोज हो गए।
यह भी पढ़ें: भूस्खलन से एनएच 707 हुआ बंद, पांवटा से हाटकोटी जाने वाले इस वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक राजकीय माध्यमिक पाठशाला रामपुर (Government Secondary School Rampur) के एक किनारे में बने शौचालयों की हालत दयनीय हो गई थी। जिसकी जानकारी स्कूल प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को दी थी। इसी बीच शुक्र-शनि की मध्य रात्रि जमींदोज होने से कुल 7 शौचालय में से दो ध्वस्त हो गए, जबकि अन्य शौचायलों (Toilets) को गिरने का खतरा पैदा हो गया। इसका पता शनिवार सुबह स्कूल पहुंचे स्टॉफ सदस्यों को लगा। जिसके बाद स्कूल इंचार्ज अंजू बाला ने मामले की जानकारी शिक्षा विभाग (Education Department) के उच्चाधिकारियों को दी। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में प्राइमरी व मिडल स्कूल के शौचालय एक साथ है। स्कूल इंचार्ज अंजू बाला ने बताया कि शनिवार सुबह स्कूल पहुंचे, तो दो शौचालय जमींदोज हो गए थे। उन्होंने कहा कि शौचालय खस्ताहालत में थे, जिसे पहले ही विभाग को जानकारी दी गई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group